कभी-कभी, किसी व्यक्ति के जन्म के समय हृदय में दोष या समस्याएं होती हैं। इन दोषों को जन्मजात हृदय दोष के रूप में जाना जाता है। ऐसा ही एक जन्मजात हृदय दोष जिसे टेट्रालजी ऑफ़ फैलो – Tetralogy of Fallot (TOF) के नाम से जाना जाता है। टेट्रालजी ऑफ़ फैलो – Tetralogy of Fallot (TOF) दिल से जुड़ी एक बीमारी है जिसकी वजह से बच्चे का दिल ठीक से विकसित नहीं हो पाता।